नवादा:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर 9 लूटेरा को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.
नवादा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ लुटेरा गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार - थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा
पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ 9 लूटेरा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी लूटपाट की कई घटना को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा की टीम ने रजौली-गया मुख्य मार्ग 70 में परनडावर तीखी मोड़ के समीप हुई मारुति लूट के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सिरदला से फरका-फतेहपुर जाने के क्रम में हथियार से लैस अपराधियों ने गोली फायरिंग कर फरका निवासी निजी क्लीनिक के हेल्थ मैनेजर बिनोद कुमार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसी मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
छानबीन में जुटी रही पुलिस
बताया जाता है कि इस घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र से शक के आधार पर तेरह लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर थाना से छोड़ दिया गया था. इसके बाद लगातार पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही. इसके बाद उसी स्थान पर वाहनों के साथ लूटपाट की घटना को दोहराने के फिराक में अपराधी लगा था. भनक लगते ही लूटे गए मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने सभी 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किया.