नवादा: बिहार केनवादा में सड़क दुर्घटना में 10 बच्चे समेत ड्राइवर घायल हो गए हैं. मामला जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत गया-हिसुआ पथ एनएच 82 की है. जहां एक अनियंत्रित हाइवा ने स्कूली वाहन मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मैजिक वाहन चार पलटी खातक गिर गई. उसपर सवार ड्राईवर समेत कुल 10 लोग जख्मी हो गए. सभी को हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसमें 3 बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए पावापुरी रेफर किया गया है.
पढ़ें-बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
स्कूल जाने के समय हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि शनिवार को न्यू नालंदा पब्लिक स्कूल की मैजिक गाड़ी बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी गया की ओर से आ रही हाइवा ट्रक ने स्कूल के मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कूल गाड़ी बीच सड़क पर पलट गई. बताया जा है कि रेपुरा गांव और शिवगंज गांव से बच्चे लेकर स्कूल गाड़ी जा रही थी. तभी शिवगंज के पास हाइवा की टक्कर मारने से ये हादसा हुआ.
तेज रफ्तार हाइवा का कहर: छात्रों ने बताया कि हाइवा तेज रफ्तार से आ रहा था. स्कूली गाड़ी के ड्राइवर ने ये देखकर गाड़ी को किनारे में रोक दिया. हालंकि तेज रफ्तार में होने के कारण हाइवा ने स्कूली वाहन में टक्कर मार दी. जिससे बच्चों से भरी गाड़ी पलट गई. बच्चों का कहना है कि स्कूली वाहन पर 10 लोग सवार थे. घायल बच्चों में ऋषभ कुमार हिसुआ, अमित कुमार, गुलशन कुमार, अभिषेक कुमार एवं हर्ष कुमार रेपुरा गांव निवासी, अमीषा भारती, अंकुश कुमार, सचिन कुमार शिवगंज निवासी एवं अंजलि कुमारी फुलवरिया गांव निवासी और ड्राइवर शामिल है.
"हम सभी बच्चे स्कूली वाहन में बैठ कर स्कूल जा रहे थे, उसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार हाइवा आ रही थी. जिसे देखकर ड्राइवर ने वाहन को सड़क के किनारे में रोक दिया. इसके बावजूद तेज रफ्तार हाइवा ने हमारी गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे हमारा पलट गया, इसमें 10 लोग सवार थे."-छात्र