बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पुराने विवाद में ईंट-पत्थर मारकर 8 साल के बच्चे को किया घायल, इलाज के दौरान मौत

ईंट पत्थर से मारने के कारण 8 साल का बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.

8-year-old child injured by brick-stone in old dispute dies during treatment in navada
बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा

By

Published : Jun 8, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 5:37 PM IST

नवादा:जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के बगोदर पंचायत के मोदी बिगहा गांव में पुराने विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें से एक 8 साल का बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों ने शव को बगोदर- मोदी बिगहा रोड पर रखकर सड़क जाम कर दिया. साथ ही जमकर हंगामा किया. फिलहाल घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है.

पेश है एक रिुपोर्ट

दबंगई दिखाते हुए की बच्चे की हत्या
मृतक बच्चे के पिता अखिलेश यादव ने बताया कि मोदी बिगहा गांव के ही दफादार कुलदीप यादव के दबंग बेटों ने दबंगई दिखाते हुए उसके 8 साल के बेटे को ईंट-पत्थर से मार दिया. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया. उसको चिंताजनक हालत में पटना इलाज के लिए भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी
हिसुआ थाना क्षेत्र में सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया. वहीं, थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 19, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details