बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: PM मोदी की 7 टिप्स का पालन करने में जुटा जिला प्रशासन, चला रहा जागरुकता अभियान - सोशल डिस्टेंसिंग

पीएम की सात टिप्स का पालन नवादा जिला प्रशासन पूरी तरह से करने का दावा कर रहा है. वही, प्रशासन लोगों के बीच भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है.

tips
tips

By

Published : Apr 25, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 7:47 PM IST

नवादा: कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की दी गई सात टिप्स का न सिर्फ जिलेवासी पालन कर रहे हैं बल्कि जिला प्रशासन भी अपनी ओर से इसे अमल में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि हमलोग भी पीएम मोदी की टिप्स का पालन कर रहे और लोगों से करवा भी रहे हैं.

सड़कों पर मुस्तैद प्रशासन

सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल
गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग की बात की थी. उसके लिए प्रशासन की ओर से पुलिस बल को तैनात किया गया है. जगह-जगह वाहन चेकिंग की जा रही है और अधिक भीड़ न लगे इसके लिए अलग-वेंडिंग जोन बनाया गया है. मास्क या गमछे का भी उपयोग करने लिए प्रधानमंत्री ने कहा था, इसके लिए जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध है.

पेश है एक रिपोर्ट

जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था
इसके साथ ही आरोग्य एप्प डाउनलोड करने को कहा गया था जिसके लिए लोगों के बीच व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं. जहां तक गरीबों की देखरेख की बात है तो इसके लिए सामुदायिक किचेन चल रहा है. उन्हें सुबह-शाम भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. यानी प्रधानमंत्री जी के सारे टिप्स का पालन किया जा रहा है.

जरूरतमंदों के लिए खाने की व्यवस्था

ये थीं पीएम की सात टिप्स
बता दें कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा के वक्त कोरोना को हराने के लिए सात टिप्स दिए थे. इसमें लॉकडाउन का पालन करें, आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करें, गरीबों का सेवा, बुजुर्गों की देखभाल, कमर्चारियों की सैलरी न काटें, देश के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें जैसी बाते थीं.

Last Updated : Apr 25, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details