नवादा:बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया चोरी-छिपे शराब के बड़े कारोबार कर रहे हैं. नीतीश कुमार की शराबबंदी कानून को धत्ता बताते हुए शराब कारोबारी और तस्कर धड़ल्ले से अपने कामों में लगे हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार इनपर नकेल कसने के प्रयास में है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवादा जिले के परना डाबर से भारी मात्रा में देसी शराब के साथ मोटरसाईकिल को जब्त किया है.
देसी शराब के साथ मोटरसाइकिल जब्त: बता दें कि स्थानीय थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के निर्देश पर एसआई सह विधि व्यवस्था प्रभारी गोविंद प्रसाद सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर 7 मोटरसाइकिल पर लदा करीब 720 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त कर थाना लाया है. हालांकि मौके से शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.