नवादा: बिहार के नवादा में दबंगों ने खलिहान छीलने को लेकर हुए विवाद में 65 वर्षीय महिला चन्दवा देवी की गला दबाकर हत्या (65 year old woman strangulated to death in Nawada) कर दिया है. घटना जिले के नक्सल थाना थाली क्षेत्र के कपुरी नगर गांव की है. जहां वृद्ध महिला की हत्या होने से पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया गया, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. मृतका की पहचान कपुरी नगर गांव के स्व. रूस्तम राम की 65 वर्षीय पत्नी चंदवा देवी के रुप में की गई है.
यह भी पढ़ें: जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज
थानाध्यक्ष ने क्या कहा:थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पोती अंजली कुमारी के दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार हत्या आरोपी धर्मेन्द्र राम और मीणा देवी है, जिसे कागजी प्रक्रिया करने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया. शेष आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है, जल्द ही बाकी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.