बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जिले में प्रतिदिन खुल रहे हैं 5 हजार खाते - Head Post Office

देश के सभी पोस्ट ऑफिसों में 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोला जा रहा है. जिसमे कम से कम एक हजार या उससे अधिक डेढ़ लाख रूपये तक प्रति वित्तीय वर्ष जमा कर सकते हैं.

नवादा
सुकन्या समृद्धि योजना

By

Published : Feb 11, 2020, 4:15 AM IST

नवादा: मोदी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना अब साकार होती नजर आ रही है. जिले में योजना के तहत प्रतिदिन लगभग 5 हजार खाते खोले जा रहे हैं. डाक विभाग की ओर से इसके लिए जागरूकता भी फैलाई जा रही है. वहीं, लोग भी इसके प्रति आकर्षित हो रहे हैं.

डाकघर में खाता खुलवाते स्थानीय

'सुकन्या समृद्धि योजना'
मिली जानकारी के अनुसार देश के सभी पोस्ट ऑफिसों में 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोला जा रहा है. जिसमे कम से कम एक हजार या उससे अधिक डेढ़ लाख रूपये तक प्रति वित्तीय वर्ष जमा कर सकते हैं.

पेश है रिपोर्ट

मात्र 250 रुपये में खुल रहा है खाता
वहीं, प्रधान डाकघर के अधीक्षक ने बताया कि नवजात कन्याओं के नाम पर पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मात्र 250 रुपये में खाता खोला जा रहा है. खाता खोलने के बाद तय समयावधि के बाद बेटी की पढ़ाई या शादी के समय तक माता-पिता को अपने सपने साकार करने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि योजना की वजह से अब बेटी किसी के लिए बोझ नहीं बल्कि घर की लक्ष्मी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details