बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: भारी मात्रा में शराब और 2 गाड़ी के साथ 5 लोग गिरफ्तार

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिला कि अंग्रेजी शराब की खेप तस्कर के द्वारा झारखंड राज्य बसोडीह से गोविंदपुर थाना होते हुए अकबरपुर थाना होकर नवादा की ओर जाने वाली है.

5 people arrested
5 people arrested

By

Published : Sep 23, 2020, 8:34 PM IST

नवादा: दुर्गा पूजा आते देख शराब माफिया इन दिनों सक्रिय हो गए है. पुलिस शराब को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी भी कर रही है. बावजूद शराब माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में हिसुआ विधानसभा अन्तर्गत अकबरपुर थाने की पुलिस की टीम ने मंगलवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर किया है.

5 लोगों को गिरफ्तार कर भेज गया जेल
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं. इसी आधार पर प्रखंड कार्यालय के गेट पर सिविल ड्रेस में घेराबंदी की गई. भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो गाड़ी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिला की अंग्रेजी शराब का खेप तस्कर के द्वारा झारखंड राज्य बसोडीह से गोविंदपुर थाना होते हुए अकबरपुर थाना होकर नवादा की ओर जाने वाली है. इस सूचना के आलोक में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और अकबरपुर प्रखंड कार्यालय के गेट पर तैनात किया गया.

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं केन बीयर जब्त
इसी बीच एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार में गेट से गुजरी और आगे की ओर निकल गई. कुछ देर के बाद सुमो गोल्ड गाड़ी गुजर रही थी. उसे रोक गया, तो कुछ लोग उतरकर भागने लगे. जिसे दौड़ कर पकड़ लिया गया, जबकि एक फरार हो गया. फिर जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं केन बीयर पाया गया. वहीं इस गाड़ी से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

स्कॉर्पियो गाड़ी को भी किया गया जब्त
इसी बीच स्कॉर्पियो गाड़ी पुनः लौट कर गेट के पास आई और पकड़े गए शराब माफिया को छुड़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर थाने भेज दिया. थाने लाकर शक्ति से जब पूछताछ किया गया, तो सभी ने अपना गुनाह कबूल किया. इस घटना को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया.

90 लीटर अंग्रेजी शराब और 468 लीटर बीयर बरामद
थानाध्यक्ष ने बताया कि अंग्रेजी शराब 90 लीटर जिसमें 750ml का 72 लीटर एवं 375ml का 18 लीटर, जबकि बीयर 500ml का 468 लीटर बरामद किया गया है. पकड़े गए लोगों में प्रिंस कुमार पिता सदानंद सिंह, राजेश कुमार पिता बिरेंद्र सिंह झारखंड राज्य के सतगामा थाना अंतर्गत मिरचोय गांव के निवासी है, जबकि विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार, महेंद्र कुमार शर्मा तीनों अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव के निवासी बताए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details