बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: तालाब में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत, मां-बाप की इकलौती बेटी को भगवान ने छीना - नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र

नवादा में तालाब में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की हुई मौत (4-year-old innocent died) हो गई है. मृतक बच्ची अपनी मां की एकलौती पुत्री थी. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस शव के पोस्टमार्टम में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 29, 2022, 8:09 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया गांव में तालाब में डूबने से 4 वर्षीय बच्ची (drowning in pond in Nawada) की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बच्ची की पहचान नया गांव निवासी रविंद्र सिंह की 4 वर्षीय इकलौती पुत्री अंजली कुमारी (4 year old innocent died due to drowning) के रूप में हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम

तालाब में गिरने से हुई मौत:जानकारी के मुताबिक मृतक बच्ची अपनी मां की इकलौती पुत्री थी. वो गांव के ही एक मंदिर के पास खेल रही थी. तभी वह अचानक तालाब में गिर गई. बच्ची के तालाब में गिरते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर परिजन तालाब के पास पहुंचे और उसे पानी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है. वहीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-पोखर में भतीजी और बुआ डूबीं, एक शव बरामद दूसरे की तालाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details