बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लग्जरी वाहन के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - नवादा न्यूज

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

nawada
नवादा

By

Published : Nov 8, 2020, 8:48 PM IST

नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर रविवार की सुबह 66 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही शराब लदे एक लग्जरी वाहन के साथ तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

वाहन जांच के दौरान शराब बरामद
उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की ओर से सघन वाहन जांच चलाया जा रहा था. गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी में शराब ले जाया जा रहा है. रविवार की सुबह कोडरमा से बिहारशरीफ जा रही गाड़ी संख्या बीआर 27 ई 7387 की जांच की गई. जांच के दौरान कार में बने बॉक्स में 750 एमएल के 66 बोतल विदेशी बरामद की गई. लग्जरी वाहन में रहे तीन व्यक्ति पटना जिला अंतर्गत मानिकपुर निवासी स्व. श्रीराम सिंह के पुत्र कृष्णा कुमार सिंह, नालंदा के बिंद थाना निवासी राजनीतिक सिंह के पुत्र गौतम कुमार और मीरपुर निवासी ललन सिंह के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.

तस्करों को भेजा गया जेल
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, वाहन मलिक की पड़ताल कर उन्हें भी आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. गिरफ्तार शराब कारोबारी रवि कुमार का ने बताया कि कार और शराब समेत सभी आरोपियों को छोड़ने के एवज में बीस हजार रुपये में बात हुई थी. पैसों की लेनदेन की बात गिरफ्तार ड्राइवर के मोबाइल से दूसरे गिरफ्तार युवक रवि कुमार के चचेरे बहनोई पावापुरी थाना के गाजीपुर निवासी विक्की सिंह के साथ हुई थी. विक्की सिंह ने अपने दोस्त रवि को डील के मुताबिक पैसे देने के लिए रजौली समेकित जांच चौकी भेजा. लगभग 7 बजे सुबह में गाजीपुर के निवासी विक्की सिंह का दोस्त रवि रजौली चेकपोस्ट से पहले हनुमान मंदिर के पास पैशन प्रो से आये दो उत्पाद पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. पुलिस वाले उसे डैम के रास्ते चलने को कहा लेकिन युवक उधर न जाकर वहीं पर 10 हजार रुपये दे दिए.

दोषी उत्पाद अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
वहीं, इसके साथ ही अपने दोस्त से बात कराया तो दस और देने की बात कही तब जाकर उसने दोबारा 10 हजार रूपये दे दिया. कुल 20 हजार रूपये लेने के बाद पैशन प्रो बाइक से आए पुलिस वाले दोनों व्यक्ति ने पैसे देने आए व्यक्ति को शराब केस में झूठा मुकदमे कर जेल भेज देने की बात कही. जिससे वह डर कर भाग गया और पैशन गाड़ी से आये उत्पाद कर्मी पैसे लेकर जांच चौकी पर लौट गए. रवि ने बताया कि पैसे तो ले लिए लेकिन किसी आरोपी को छोड़ा नहीं गया. इस बाबत पर उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी रहे उत्पाद अधिकारियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details