नवादा : नवादा में भीषण सड़क हादसाहुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई. मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र के रजौली सिरदला रोड में घटी है, जहां एक नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में स्कार्पियो सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस:घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों को इसकी जानकारी दी गई.
परिजनों में मचा कोहराम: मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. बता दें कि मृतक युवकों की पहचान जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवा गांव निवासी विवेक कुमार, रोशन कुमार और ननौरी गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक स्कॉर्पियो पर सवार होकर रजौली से अपने घर आ रहे थे.