बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कुरियर कंपनी के कर्मी से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, डिलीवरी ब्वॉय ही निकला मास्टरमाइंड - nawada crime news

नवादा पुलिस ने बीते दिनों में हुए लूटकांड का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने 3 लूटेरा को भी गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस गिरफ्तार आरोपी के पास से बाइक भी जब्त किया है.

nawada
nawada

By

Published : Aug 27, 2020, 4:58 AM IST

नवादा:जिले में पुलिस ने एसडीपीओ रजौली संजय कुमार के नेतृत्व में 48 घंटों के अंदर लूटकांड का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस 3 लूटेरा को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

लूटकांड में शामिल लुटेरों के पास से पुलिस ने पांच लाख रूपये भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने बाइक को बी जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए लुटेरों में राजा कुमार, सोनू कुमार एवं कुरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी गौतम कुमार है़.

बाइक जब्त

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि सोमवार करमाकला गांव के पास डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टीम लीडर सन्नी कुमार से 8 लाख 68 हजार रुपये लेकर एसबीआई रजौली ब्रांच में जमा कराने जा रहे थे. इसी बीच कर्मा-तिलैया गांव से पूर्व नदी के समीप अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर रुपयों को लूट ली थी. इसके बाद टीम लीडर ने रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details