बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मामूली विवाद बना मौत का कारण, एक व्यक्ति की हत्या, 2 अन्य घायल

जिले में मामूली विवाद में दो गुटों के बीच मार-पीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में दो और लोगों के घायल होने की खबर है.

नवादा
मामूली विवाद बना मौत का कारण

By

Published : Feb 2, 2021, 11:45 AM IST

नवादा:जिले के रोह थाना क्षेत्र के मडरा गांव में पाइप लीकेज के बाद उठे विवाद में पड़ोसी ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. वहीं, 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें ...काउंटडाउन शुरू: BJP ने फाइनल किए नाम, जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार!

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. वहीं, दोनों घायल व्यक्ति को रोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर सदर नवादा भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें ...एकता कपूर हाजिर हों ! बेगूसराय कोर्ट ने फिल्म निर्माता को जारी किया समन

मामूली कहासुनी में हुई मौत
मृतक की पुत्री निशा कुमारी ने बताया कि उनके घर के बगल में नली का पाइप टूटा हुआ था. इसी को लेकर पड़ोसी से कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते पड़ोसी ने हाथापाई और लाठी-डंडे से हमला करना शुरू कर दिया, जिसमें सज्जन सिंह की मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी भासो देवी और बेटा सोनू कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. जहां से प्राथमिक उपचार कर नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details