नवादा:बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन के सातवें दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिनमें 239 वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रंजीत यादव ने अपना पर्चा भरा.
नवादा: सातवें दिन 2 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, अब तक 4 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, नामांकन तिथि के 7वें दिन नवादा में 2 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
नामांकन प्रक्रिया
रंजीत यादव ने अपना नामांकन-पत्र वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर उमेश कुमार भारती के समक्ष प्रस्तुत किया. वहीं, 237- नवादा विधानसभा क्षेत्र से अखिल राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी आरपी साहू ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने नामांकन पत्र नवादा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग उमेश कुमार भारती को सौंपा.
5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए काटे गए रसीद
बता दें कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के लिए जिले में कुल पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाजिर रसीद काटे जा रहे हैं. जिनमें 235- रजौली विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 17, 236- हिसुआ विधानसभा क्षेत्र 11, 237- नवादा विधानसभा क्षेत्र 13, 238- गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र 11, 239- वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 9 नाजिर रसीद काटे गए हैं.