बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आहर में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम - रविन्द्र कुमार उर्फ नेपाली

नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सुघरी गांव में बारा आहर में नहाने 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

17-year-old teenager dies
17 वर्षीय किशोर की मौत

By

Published : Aug 2, 2020, 2:07 PM IST

नवादा:जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सुघरी गांव में दोपहर में आहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. युवक की पहचान 17 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रोहित कुमार पिता रविन्द्र कुमार उर्फ नेपाली अपने 6-7 दोस्तों के साथ बारा आहर में नहाने गया था. जहां वो आहर में ट्यूब लेकर तैर रहा था. तभी अचानक ट्यूब से हवा निकल गई. जिसकी वजह से वह पानी में डूब गया.

आहर में डूबने से युवक की मौत
घटना की सूचना मिलते ही ग्रमीणों ने आहर की तरफ दौड़ लगाई. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और रोहित पानी में पूरी तरह से डूब गया था. वहीं, ग्रामीणों की ओर से घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

17 वर्षीय किशोर की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत सूचना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि एक महीने पहले भी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी. जिसका मुआवजा परिजनों को अभी तक नहीं मिल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details