नवादा:जिले के डाक मंडल ने गुरुवार को नवादा डाकघर के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया. इन्होंने आधार आधारित भुगतान में बेहतर प्रदर्शन किया है. नवादा डाकघर परिसर में डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल, डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज, डाक निरीक्षक रामजी राय, सुरेंद्र कुमार ने अपने-अपने क्षेत्र के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया. इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और सभी लोगों को एक-एक करके सम्मान दिया गया.
नवादा: डाकघर के कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित, 16 कर्मियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
लॉकडाउन के समय अपने कार्य में अव्व्वल रह कर पूरे नवादा का नाम रोशन करने वाले कई डाक कर्मियों का शामिल है. जिनमें से 16 लोगों को सम्मानित किया गया.
16 कोरोना वारियर्स ने किया बेहतर प्रदर्शन
कोरोना वारियर्स ने इस दौरान प्रतिज्ञा ली है कि हम सभी मिलकर दवाई, पीपीटी और आधार आधारित भुगतान घर-घर जाकर करते रहेंगे. सम्मान समारोह में 16 लोगों को सम्मानित किया गया. समारोह में नवादा डाकघर के कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया. सभी कर्मचारी मिलकर हर परिस्थिति का सामना करने के लिए पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के नेतृत्व में तैयार हैं. नवादा के कोरोना वारियर्स ने भी सभी लोगों से अपील की है कि बिना जरूरत के घर से बाहर न निकले. अगर किसी भी चीज की जरूरत हो तो डाक सामग्री के अंतर्गत पोस्टल इन फॉर ऐप पर रिक्वेस्ट करें. हम उन्हें वह समुचित सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम हैं.
डाक कर्मियों को किया गया सम्मानित
लॉकडाउन के समय अपने कार्य में अव्व्वल रह कर पूरे नवादा का नाम रोशन करने वाले कई डाक कर्मियों का नाम शामिल है. पहला स्थान पाने वाले चन्दन कुमार चौधरी हैं जो चमोथा के रहने वाले हैं. अन्य स्थान पान वालों में प्रियंका कुमारी भवानीगढ़, उदय कुमार कुसुम्हार, मंजय कुमार अंधरवारी, सुरेन्द्र प्रसाद पहाड़पुर, मीणा देवी कहुआरा, अजय प्रसाद कोरिऔना, मुकेश कुमार कुसुम्हार, कुमारी सुनीता महानन्दपुर, विकास कुमार निराला रजहट का नाम शामिल है. इस मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीनियर मैनेजर बृज किशोर भी मौजूद रहे.