नवादा: वारिसलीगंज की पुलिस ने कोचगांव और मसान खामा गांव के पास मरलाही नदी में छापेमारी की. जहां इनको बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो दिनों के छापेमारी में 14 ट्रेक्टर अवैध बालू और 5 जेसीबी को जब्त किया है.
अवैध बालू ठिकानों पर पुलिस का छापा, 14 ट्रेक्टर और 5 जेसीबी जब्त - अवैध बालू
एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी वाहन मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बालू तस्कर फरार
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कोचगांव गांव से अवैध बालू उत्खनन में लगे 3 जेसीबी और 10 ट्रेक्टर को जब्त किया गया है. जबकि मसनखामा गांव स्थित मरलाही नदी से 2 जेसीबी और 4 ट्रेक्टर को जब्त किया गया है. दो दिनों की छापेमारी के दौरान 5 जेसीबी और 14 ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. लेकिन बालू तस्कर मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस की सशक्त टीम ने यह कार्रवाई की. टीम में वारिसलीगंज थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार, अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी वाहन मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.