बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में एक साथ मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा बढ़कर हुआ 82 - नवादा में एक साथ मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, प्रवासी मजदूरों का भी आगमन जारी है. जिले में एक दिन में अलग-अलग प्रखंडों से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है.

12 new corona positive patients found in nawada
नवादा में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 82

By

Published : May 28, 2020, 11:14 PM IST

नवादा:जिले में गुरुवार को अलग-अलग प्रखंडों से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई. वहीं, अभी तक 26 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने-अपने घर को लौट चुके हैं.

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली सूचना के मुताबिक जिले से अभी तक 1330 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिनमें से 1320 का जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. 10 सैंपल का रिपोर्ट आनी बांकी है. वहीं, 1185 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.

एक दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव की पहचान
बता दें कि जिले मेंलगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को मिले 12 कोरोना मरीजों में ये इन प्रखंडों के रहने वाले हैं.

प्रखंड मरीजों की संख्या
अकबरपुर 1
मेसकौर 1
नवादा सदर 1
कौआकोल 2
नारदीगंज 2
पकरीबरावां 4
हिसुआ प्रखंड 1

इसके अलावे बता दें कि जिले में मिले कुल 82 कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें से सभी प्रखंडों से मिले कुल मरीजों की संख्या

प्रखंड कुल मरीजों की संख्या
नवादा सदर 17
हिसुआ 6
मेसकौर 7
सिरदला 9
नरहट 7
कौआकोल 10
रजौली 9
वारसलीगंज 3
पकरीबरावां 8
गोविंदपुर 1
नारदीगंज 2
अकबरपुर 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details