बिहार

bihar

ETV Bharat / state

APHC संविदागत चिकित्सक पद के इंटरव्यू में शामिल 12 आवेदक, 6 लोगों को मिलेगा नियुक्ति पत्र - राज्य स्वास्थ्य समिति

जिलेभर में राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से संविदागत चिकित्सक एपीएचसी के लिए इंटरव्यू के माध्यम से 6 पदों को भरा जा रहा है. संविदागत चिकित्सक के रिक्त पदों के लिए 12 आवेदन जिला स्वास्थ्य समिति को प्राप्त हुए.

चिकित्सक पद के इंटरव्यू
चिकित्सक पद के इंटरव्यू

By

Published : Feb 2, 2021, 1:27 PM IST

नवादा:जिले के समाहरणालय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीएम यशपाल मीणा ने की. इस दौरान संविदागत चिकित्सक के लिए दिए गए आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. जिसमें 12 आवदेकों ने हिस्सा लिया.

संविदागत चिकित्सक एपीएचसी का इंटरव्यू
जानकारी के मुताबिक, राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से संविदागत चिकित्सक एपीएचसी के लिए इंटरव्यू के माध्यम से जिलेभर में 6 पदों को भरा जाना है. संविदागत चिकित्सक के रिक्त पदों के लिए 12 आवेदन जिला स्वास्थ्य समिति को प्राप्त हुए. इसमें संविदागत चिकित्सक के नियुक्ति के चयन के लिए जिला चयन समिति के सदस्यों के समक्ष सभी 12 आवेदक वाक इन इंटरव्यू में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-कैमूर: भभुआ पंचायत के वार्ड सचिवों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर की बैठक

प्रमाण पत्र और अंक पत्र की जांच
जिला चयन समिति के सदस्यों की ओर से सभी आवेदकों के प्रमाण पत्र और अंक पत्र की जांच की गई. जिला चयन समितिकी ओर से पूरी पारदर्शिता बरतते हुए जांच के बाद रोस्टर निर्माण कर जिलेभर में चयनित 6 संविदागत चिकित्सक को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी और सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details