नवादा:जिले के सदर थाना क्षेत्र के आंती पंचायत के अतौआ गांव में पानी लेने के विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में 2 महिला समेत 11 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरे मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
नवादा: पानी लेने के विवाद में खूनी झड़प, 2 महिला समेत 11 घायल - पानी लेने के विवाद में खूनी झड़प
झड़प के बीच दोनों ओर से लाठियां बरसने लगी. इससे मौके पर मौजूद 2 महिला समेत 11 लोग घायल हो गए. पीड़ित दलित परिवार ने एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
पानी विवाद में खूनी झड़प
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पानी लेने गई दलित महिला के साथ बदसलूकी और हाथापाई की गई. साथ ही नल के पाइप को भी काट दिया गया, जिससे विवाद बढ़ गया. ये झड़प इस कदर बढ़ गई कि दोनों ओर से लाठियां बरसने लगी. इससे मौके पर मौजूद 2 महिला समेत 11 लोग घायल हो गए. घटना के बाद पीड़ित दलित परिवार ने एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.
लॉकडाउन में दलितों के साथ हुए कई घटना
जिले में लॉकडाउन के बीच भी मारपीट, गोलीबारी, हत्या, चोरी आदि की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले वारसलीगंज में दो समुदायों के बीच गोलीबारी में एक दलित की मौत हो गई थी. इस प्रकार से जिले में लागातार अपराध में वृद्धि होती जा रही है.