नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र में शराब निर्माण को लेकर धंधेबाजों की कारोबार कमर तोड़ने को लेकर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में जंगलों में शुक्रवार की रात छापेमारी अभियान चलाया गया. मौके से 100 लीटर देसी महुआ शराब को बरामद किया गया. पुलिस को आता देख कर कारोबारी जंगल की ओर भागने में सफल रहे.
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के धोबियाचक कशियाड़ा नदी के किनारे शराब निर्माण किये जाने को लेकर सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब निर्माण में प्रयुक्त कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.