बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर 3 फरार - Gobindpur check post

गोबिंदपुर चेक पोस्ट से पुलिस ने जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया.

नवादा में शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
नवादा में शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2020, 7:50 PM IST

नवाद:जिले के गोबिंदपुर चेक पोस्ट पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, वहीं, मौके से पुलिस को चकमा देकर 3 लोग फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना के एसआई रामप्रवेश राम ने बताया कि झारखंड की ओर से दो बाइक पर 4 व्यक्ति बैठकर आ रहा था. बाइक पर सावर लोगों के पास बैग था. पुलिस ने शक के अधार पर बाइक सावर लोगों की तालाशी ली. इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल वालों ने बैग को जमीन पर गिरा दिया और भागने की कोशिश की, जिसमें एक कारोबारी को पुलिस पकड़ लिया गया, जबकि एक मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्ति भागने में सफल रहा है. मोटरसाइकिल के साथ शराब कारोबारी समेत शराब को उठाकर थाना लाया गया.

आरोपी को भेजा गया जेल
थाना प्रभारी डॉ. नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की पहचान राजगीर के रामहरि पथ के नई पोखर निवासी गुड्डू कुमार के रूप में की गई. पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार व्यक्ति गुड्डू कुमार ने फरार तीनों लोगों का नाम बताया है. भागने में सफल रहे कारोबारी संतोष कुमार, उदय केवट और मोनू कुमार सभी गिरियक के रहने वाला बताया गया है. शराब कारोबारी में संतोष कुमार और मोनू कुमार पिता पुत्र है. थानाध्यक्ष ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्रथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details