नवादा:जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के बिझो गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई. जहां बंद कमरे में अंगीठी के गैस से दम घुटने से एक ही परिवार के सात लोग बेहोश हो गए. वहीं, एक शख्स की दम की घुटने से मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बेहोश हुए लोगों को इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
अंगीठी की गैस से घुटा दम, एक की मौत, 7 बेहोश - पटना में दम घुटने से 1 की मौत
नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के बिझो गांव में अंगीठी की गैस से दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में महिला बच्चे समेत 7 लोग बेहोश हो गए.
अंगीठी के धुएं से हुई मौत
बताया जा रहा है कि बिझो गांव निवासी मो. मुस्लिम मियां अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कमरे में अंगीठी जलाकर सोये हुए थे. शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे तक जब उनके परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला तो आस-पास के लोगों को इसकी चिंता हुई. स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर उसके अंदर सो रहे मो. मुस्लिम मियां के परिवार को बाहर निकाला.
सात लोग हुए बेहोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मो. मुस्लिम मियां को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य का इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद पीएचसी में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस घटना के बाद परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल है.