बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े फायरिंग में युवक जख्मी - बिहार सदर अस्पताल

बिहार के नालंदा में अपराधियों की फायरिंग से दहशत का माहौल बन गया है. इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया जिसमें एक युवक को गोली लगने की वजह से जख्मी हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

युवक को लगी गोली
युवक को लगी गोली

By

Published : Oct 2, 2022, 7:31 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा स्थित बिहार थाना क्षेत्र कागजी मोहल्ला में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना (Firing incident in Nalanda) को अंजाम दिया है. इस घटना में एक युवक जख्मी हो गया है. जिसे इलाज के लिए बिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. मामला पैसे को लेकर हुए लेनदेन का बताया जा रहा है.

पढ़ें-बिहटा गोली कांड मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग

"कुछ लोग दुकान पर आए और बड़े भाई से पैसा के लेनदेन को लेकर बहस करने लगे. जिसका एक पक्ष ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष के साथ आधा दर्जन लोग हथियार के बल पर मारपीट करने लगे. जब आसपास की जनता वहां जुटी तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बचाव करते हुए फायरिंग की और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए."-मो.सद्दाम, जख्मी युवक

घायल युवक से पुलिस की पूछताछ:घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल मो. सद्दाम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर बिहार थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ कर रही है, और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, वैसे यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

पढ़ें-बेतिया में फायरिंग, बदमाशों ने नर्सिंग होम संचालक के बेटे को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details