बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में बिजलीकर्मी की गोली मारकर हत्या, 3 दिन पहले ही छठ मनाने घर आया था युवक - Electric worker shot dead in Nalanda

नालंदा में एक बिजलीकर्मी की गोली मारकर हत्या (Youth Murder In Nalanda) कर दी गई. युवक 3 दिन पहले ही छठ की छुट्टी में घर आया था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या
नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 29, 2022, 9:18 AM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र (Telhara Police Station) के सैदपुर गांव में एक बिजलीकर्मी कीगोली मारकर हत्या (Electric Worker Shot Dead In Nalanda) कर दी गई. युवक पटना में जॉब करता था और 3 दिन पहले ही छठ की छुट्टी पर घर आया था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःनालंदा में युवक की गला रेतकर हत्या

दोस्त का कॉल आने पर गया था बाहरः घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि गांव के ही किसी दोस्त का कॉल आया उसके बाद वह दूसरे साथी नवीन कुमार के साथ मिलने गया. आधा घंटे बाद ही किसी ने सूचना दी कि सोनल भारतीय को किसी ने गोली मार दी है. जब वो लोग देखने पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और सभी लोग फरार थे. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

"उसके किसी मित्र का कॉल आया था. उसके बाद वह अपने एक साथी नवीन कुमार के साथ उससे मिलने गया. आधा घंटे बाद ही सूचना मिली कि मेरे बेटे सोनल भारतीय को किसी ने गोली मार दी है. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई"- संजय प्रसाद सिंह, मृतक के पिता

पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजाः सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. एक युवक नवीन कुमार जिसके साथ मृतक घर से बाहर निकला था, पुलिस उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सांसद कौशलेंद्र ने दी परिजनों को सांत्वनाःवहीं, घटना की जानकारी मिलते ही जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए सांत्वना भी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है दोषियों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसका पुलिस अभी पता लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details