बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः तो...बॉस की प्रताड़ना से तंग आकर सुमित ने की थी आत्महत्या, VIDEO VIRAL - Bihar Latest News

Nalanda Crime News नालंदा में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक ऐसा युवक का है, जिसने बीते रविवार फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. वीडियो में मृत युवक अपने बॉस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा रहा कि उसके बॉस झूठा आरोप लगाकर पैसा ऐंठना चाहते हैं. बात नहीं मानने पर परिवार को मारने की धमकी मिल रही है.

नालंदा में आत्महत्या
नालंदा में आत्महत्या

By

Published : Dec 7, 2022, 5:09 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में एक युवक ने बीते रविवार देर शाम फंदे से झूलकर आत्महत्या (Youth Commits Suicide In Nalanda) कर ली. लेकिन मरने पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मृत युवक रो-रोकर अपना दर्द का बयां करते हुए कह रहा है कि "बॉस मुझ पर झूठा इल्जाम लगाकर फंसा रहे हैं. वह हमसे मोटी रकम ऐंठना चाहते हैं".ये मामलाबिहार शरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र के सोहन कुआं के समीप का है. मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के अहियापुर मुसहरी गांव निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र सुमित कुमार (29) के रूप में हुई थी.

यह भी पढ़ें:सारण में घर में लटकता मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

नालंदा में आत्महत्या

"बहुत डरा-सहमा हूं, मेरी मौत के लिए ये लोग जिम्मेदार":मृत युवक सुमित वायरल वीडियो में कह रहा है कि उसे सावित्री पैलेस होटल में मुकेश सर, विजय सर और संजय सर ने बुलाकर मेंटली टॉर्चर किया. मुझे डर लग रहा है, समझ में नहीं आता मैं क्या करूं. मैं बहुत डरा सहमा हूं. मेरे मौत के जिम्मेदार यही तीन लोग हैं. इससे पहले वीडियो में उसने यह भी बताया कि सीएमएस कंपनी के बॉस ने झूठा इल्जाम लगाया है. वह लोग मुझे हर तरीके से प्रताड़ित कर रहे है. बात नहीं मानने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video Of Suicide In Nalanda) हो रहा है. Etv bharat वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो में सुमित कुमार के आरोपः"इन सबने मिलकर हमारे ऊपर इतना टॉर्चर किया जिसका दर्द मैं बयां नहीं कर सकता. इन्होंने हमारे ऊपर चोरी का इल्जाम लगाया. हमे बोला कि तू पटना जाओ और हमको पटना ऑफिस भेज दिया गया. फिर खुद कैश डालने गए और बताया कि इतना-इतना कैश कम डाला गया. हमने कहा कि हमारे सामने आप टैली करते, कैश मिलाते या फिर कैश निकालने से पहले एक बार हमसे बात करते. अगर में दोषी होता को उसका हकदार था. मैं मीडिल क्लास फैंमली से आता हूं, इतने पैसे कहां से लाता"

अपने ही कमरे में फंदे से लटका मिला था शव:सुमित कुमार बिहार शरीफ में रहकर सीएमएस कंपनी (बैंक का पैसा एटीएम में ट्रांसफर करने वाली कंपनी) में काम करता था. रविवार देर शाम जब किसी परिचित ने सुमित को फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद उसके किराए वाले कमरे पर जाकर देखा तो सुमित फंदे से झूल रहा था. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी गयी. पुलिस ने फंदे से शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरा होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई ने सीएमएस कंपनी के सीनियर कर्मचारियों पर आत्महत्या के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details