नालंदा:बिहार के नालंदा में एक युवक का गला रेता शव (youth dead body found in Nalanda) मिला है. मामला नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत दरुवारा बेलदारी गांव का है जहां शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की गला रेतकर हत्या (murder in Nalanda) की गई है. शव दरुवारा बेलदारी गांव के खेत से बरामद किया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया और उसकी पहचान में जुट गई है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को मृतक के घर के आगे फेंका
युवक की नहीं हो पाई है पहचान:मिली जानकारी के अनुसार घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के दारूवारा बेलदारी गांव के निकट खंधा की है. जहां एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान है और किसी धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.