बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में युवक दो दिन से लापता, खोजने में जुटी पुलिस - SHO Subodh Kumar

नालंदा में पुलिस को देख युवकों का एक दल भागने लगा. भागने के क्रम में कुछ युवक दलदल में कूद गए. पुलिस ने तत्काल दो युवक को निकाल लिया. लेकिन इस घटनाक्रम में एक युवक लापता हो (youth Missing in Nalanda) गया. मामला दो दिन पहले का है. इसकी शिकायत थाने में की गई है. पढ़ें पूरी खबर

नालंदा में युवक लापता
नालंदा में युवक लापता

By

Published : Mar 15, 2022, 11:08 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. युवक पिछले दो दिनों से लापता है. घटना जिले के लहेरी थाना (Laheri Police Station) क्षेत्र की है. बीते रविवार को पुलिस को देख कुछ युवक भागने के प्रयास में दलदल में गिर गए थे. जिसके बाद से ही एक युवक लापता बताया जा रहा है. युवक के परिजन का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. जबकि पुलिस का कहना है कि युवक की खोज जारी है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: मुंगेर में चोरी के आरोप में युवक को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटते रहे लोग

भागने के क्रम में दलदल में कूदा:लापता युवकमोहम्मद कैसर (25) थाना क्षेत्र के गगनदिवान मोहल्ला का रहने वाला है. युवक के भाई मोहम्मद राजा का कहना है कि लेहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार बीते रविवार को छापेमारी करने आए थे. उस दौरान मोहल्ले के कुछ युवक बैठकर मोबाइल देख रहे थे. अचानक पुलिस को देखते ही सभी इधर उधर भागने लगे. भागने के क्रम में तीन युवक दलदल युक्त पानी भरे गढ्ढे में कूद गए. पुलिस ने दो युवक को तत्काल बाहर निकाल लिया. लेकिन उसके भाई का कोई पता नहीं चला. पहले तो लगा कि कहीं चला गया होगा पर दो दिन तक घर नहीं लौटने पर आंशका है कि इसी दलदल में वह डूब गया है.

निगमकर्मी से दलदल सफाई कराई गई:वहीं इस मामले में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार (SHO Subodh Kumar) ने बताया कि नगर निगम से सफाई कर्मी को बुलाकर खोजबीन कराई गयी है. मगर दलदल अधिक रहने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ के टीम को भी सूचना दिया गया है. लाश मिलने पर कुछ कहा जा सकता है. बता दें कि युवक लखीसराय में जूता चप्पल का दुकान चलाता था.

यह भी पढ़ें:Nawada Crime News: बच्चा और एक युवक अचानक लापता, आक्रोशित परिजनों ने किया
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details