नालंदा:बिहार के नालंदा में मारपीट (Fight in Nalanda) से घायल युवक ने इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया. घटना चंडी थाना के महेशपुर का है. दरअसल, जिले के चंडी थाना क्षेत्र महेशपुर गांव में बीते 21 मार्च को मामूली बात को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मामूली विवाद ने कुछ ही देर में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जिसमें एक पक्ष की ओर से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए थे. जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 3 अभी भी इलाजरत हैं.
ये भी पढ़ें-नालंदा में बैटरी चोरी करते पकड़ाया युवक, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या