बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मातम - नालंदा में युवक की मौत

नालंदा जिले में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान विजय प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र मुकुंद कुमार के रूप में की गई है. मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम का माहौल छा गया.

Nalanda
पानी भरे तालाब मे डूबने से युवक की मौत

By

Published : Nov 23, 2020, 10:10 AM IST

नालंदा (अस्थावां): नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के चुलिहारी गांव में रविवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान विजय प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र मुकुंद कुमार के रूप में की गई. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में पैर फिसलने से युवक तालाब के गहरे पानी में चला गया.

परिजनों में मातम का माहौल

एक ग्रामीण ने बताया कि जब घर आने में देरी हुई तो परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान मृतक का शव तालाब में मिला. मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम का माहौल छा गया. मृतक इकलौता भाई था. तालाब से शव को निकालकर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी.

पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया शव

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अस्थावां सीओ सुनील कुमार ने कहा कि चार लाख का चेक मृतक के परिजनों को दिया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details