नालंदा: जिले के डुमरामा गांव में गुरुवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद बिहार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार परिजनों से मिलने पहुंचे. मंत्री ने पीड़ित परिवार को 4 लाख का चेक दिया. मंत्री ने कहा कि परिजनों को हरसंभव सहायता पहुंचाना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है.
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार डूबने से युवक की मौत
बता दें कि बिहारशरीफ प्रखंड के डुमरामा गांव निवासी सोनू कुमार की बीते 3 अक्टूबर को तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने की वजह से सरकार ने प्राकृतिक आपदा अनुग्रह योजना के तहत 4 लाख का चेक दिया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से आपदा से प्रभावित लोगों के लिए हर संभव मदद किया जाता है. सरकार दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने का काम कर रही है.
मंत्री श्रवण कुमार ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता पूरा मामला
- डुमरामा गांव में गुरुवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत
- परिजनों से मिलने पहुंचे ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार
- सरकार ने प्राकृतिक आपदा अनुग्रह योजना के तहत 4 लाख का दिया चेक