नालंदा (अस्थावां):जिले के सारे थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव में रविवार को कर्मा पूजा की मूर्ति विसर्जन करने गये युवक की पाइन में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुर्गियाचक गांव निवासी विजेंद्र पासवान के 17 वर्षीय बेटे नीरज कुमार के रूप में हुई है.
नालंदा: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिजनों को दिया गया मुआवजा
नालंदा में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. वहीं नियमों के तहत परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है.
ग्रामीणों ने दी सूचना
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह युवक कर्मा पूजा की मूर्ति विसर्जन के लिए गया था और पाइन में उसका पैर पिसल गया. इससे उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. परिजन डूबने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
चार लाख का चेक
अस्थावां सीओ सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को आपदा के तहत चार लाख का चेक दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.