नालंदा(अस्थावां):बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव के पास पानी भरे गोयठवा नदी में डूबने से 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. युवक सरमेरा थाना क्षेत्र के सरमेरा गांव निवासी जगलाल चौधरी का पुत्र संजीव कुमार है. वह तीन भाईयों में सबसे छोटा बताया जाता है.
शौच के लिए गया था युवक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक नौरंगा गांव के किसान संजय कुमार के यहां नौकर के रूप में रहकर मवेशी चराता था और खेती कार्य में सहयोग करता था. जबकि संजय कुमार का कहना है कि मृतक पांच दिन पहले सरमेरा से नौरंगा सत्संग के लिए आया था. वह रविवार की सुवह गांव के युवक अमरजीत कुमार के साथ नदी किनारे शौच करने गया था.