बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नदी में डूबने से युवक की मौत, CO ने कहा- परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि - नालंदा में डूबने से युवक की मौत

नालंदा में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक नदी किनारे शौच करने गया था. इसी दौरान युवक हादसे का शिकार हो गया.

nalanda
नदी में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Aug 16, 2020, 3:31 PM IST

नालंदा(अस्थावां):बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव के पास पानी भरे गोयठवा नदी में डूबने से 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. युवक सरमेरा थाना क्षेत्र के सरमेरा गांव निवासी जगलाल चौधरी का पुत्र संजीव कुमार है. वह तीन भाईयों में सबसे छोटा बताया जाता है.

शौच के लिए गया था युवक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक नौरंगा गांव के किसान संजय कुमार के यहां नौकर के रूप में रहकर मवेशी चराता था और खेती कार्य में सहयोग करता था. जबकि संजय कुमार का कहना है कि मृतक पांच दिन पहले सरमेरा से नौरंगा सत्संग के लिए आया था. वह रविवार की सुवह गांव के युवक अमरजीत कुमार के साथ नदी किनारे शौच करने गया था.

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़

परिजनों को दी गई सूचना
शौच के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. अमरजीत के शोर मचाने के बाद लोग दौड़े और उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. ग्रामीणों ने युवक को पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

मौके पर पहुंचे सीओ
मौके पर अंचलधिकारी राजीव रंजन पाठक और थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है. सीओ ने कहा कि आपदा के तहत परिजन को सहायता राशि दी जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details