नालंदा:जिला के हिलसा में बदमाशों का मनोबल चरम पर है. बदमाशों ने यहां एक दलित युवक को जिंदा जला दिया. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. बताया जाता है कि विवाद मछली पकड़ने को लेकर हुआ, जिसमें मामला इतना बढ़ गया और युवक को जिंदा जला दिया गया.
नालंदा: मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद, युवक की जिंदा जलाकर हत्या - नालंदा हिलसा
नालंदा में मछली पकड़ने को लेकर बड़ा विवाद हुआ. जिसमें बदमाशों ने एक दलित युवक को जिंदा जलाकर कर उसकी हत्या कर दी.
![नालंदा: मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद, युवक की जिंदा जलाकर हत्या NALANDA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:13:35:1604299415-bh-nal-01-murder-vis2-bhc10066-02112020120952-0211f-1604299192-839.jpg)
घटना पोसंडा के मुसहरी टोला की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के पोसंडा मुसहरी टोला निवासी संदीप कुमार उर्फ कारा मांझी और संतोष मांझी के बीच रविवार को मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद संदीप कुमार उर्फ कारा मांझी अपने भुसनुमा घर में अकेले सो रहा था. तभी मौका पाकर संतोष मांझी ने सोमवार अहले सुबह उसके घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने उसके हाथ-पैर बांधे और किरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया.
घर में लगाई आग
घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद घर में लगी आग पर काबू पाया. लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश करने में जुटी है.