नालंदा:बिहार के नालंदा में अज्ञात युवक की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद (Youth Body Recovered In Suspicious Condition) होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पूरा मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी का है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में दफन युवती के शव को अभी तक नहीं निकाला, रात-भर वहीं पहरा देगी पुलिस
सड़क किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिंद थाना क्षेत्र के पास अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. शव बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा आसपास के लोगों को बुलाकर इसकी पहचान के लिए प्रयास किया गया, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है.
"मृतक के मुंह से शराब की बदबू आ रही है. फिलहाल इसे पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर इसकी मौत की वजह क्या है."-राम हरि यादव, होमगार्ड बिंद थाना, नालंदा
कई बार शराबी हो जाते हैं हादसे के शिकार: बता दें कि शराबबंदी होने के बावजूद भी नालंदा के अलग-अलग इलाके में अक्सर देखा जाता है कि लोग शराब के नशे में धुत होकर सड़क किनारे पड़े रहते हैं. समय रहते अगर पुलिस की नजर पड़ गई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता है. नहीं तो कई बार वो सड़क हादसे के शिकार हो जाते है.