नालंदा:नालंदा में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई (Mob Lynching in Nalanda) की है. घटना नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र अम्बेर के सिरिसतल गली की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर किसी तरह युवक को बचाया. युवक की पहचान अजीत यादव के रूप में हुई है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद पुलिस बच्चे की तलाश कर ली गई.
ये भी पढे़ं-तीन वर्षीय बच्चे की चोरी, पिता ने सोशल मीडिया पर लगायी गुहार, ठेला चालक ने खोज निकाला
बच्चा चोरी के शक में हुई पिटाई:बच्चे के नानी के मुताबिक आईसक्रीम विक्रेता अजीत सुबह उनके घर उनके पति प्रमोद कुमार से मिलने आया था. पति के घर पर नहीं होने के बाद वह चला गया. इसी दौरान घर के बाहर खेल रहा उनका 5 वर्षीय नाती कल्लू लापता हो गया. बाद में स्थानीय लोगों से पता चला कि बच्चा अजीत के साथ जाता हुआ दिखा है. शाम में जब युवक दोबारा वहां पहुंचा तो मोहल्लेवासियों ने बच्चा चोर बताकर उसकी पिटाई कर (mob beat up man) दी.