नालंदा: पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर युवा राजद ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बिहारशरीफ के अस्पताल चैराहा पर आक्रोश मार्च निकाला. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया. इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने किया.
यह भी पढ़ें:नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'
इस मौके पर राजद कार्यकर्ता अपने माथे पर गैस सिलेंडर, चूल्हा लेकर अस्पताल चैराहा पर प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस कार्यक्रम के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि वापस नहीं लिये जाने पर युवा राजद ने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी.
यह भी पढ़ें:बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलिय
पीएम अब चुप क्यों?
इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के युवा अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि नित्य प्रतिदिन डीजल, पेट्रोल एवं घरेलू गैस का दाम बढ़ाया जा रहा है. उसे केंद्र सरकार को वापस लेना होगा नहीं तो राष्ट्रीय जनता दल लगातार इसका विरोध करती रहेगी. जरूरत पड़ने पर बिहार बंद करने का भी काम करेंगे. लगातार बढ़ते घरेलू गैस पर दाम बढ़ने से आम आदमी का चूल्हा जलना बंद हो गया है. उन्होने कहा कि जब यूपीए की सरकार में 1 रुपया भी दाम बढ़ता था तो भारतीय जनता पार्टी के नेता हाय-तौबा करते थे. आज जब डीजल-पेट्रोल और घरेलू गैस का दाम आसमान छू रहा है तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप बैठे हैं. अगर भारत सरकार मूल्य वृद्धि वापस नहीं लेती है, तो पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में चक्का जाम करने का काम किया जाएगा.