नालंदा:बिहार के नालंदामें मोबाइल चोरी के आरोप में एक (Youth beaten in Nalanda) युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना बेन थाना क्षेत्र के दहाघाट की है. बेखौफ बदमाशों ने इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सकरीमठ गांव से युवक को अगवा कर लिया. इसके बाद बदमाशों ने युवक का हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक को मृत समझकर उसे नदी किनारे झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :Nalanda Road Accident: सड़क हादसों में तीन की मौत, चार गंभीर रूप से जख्मी
युवक की पत्नी पहुंचा थाना:घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बदमाश जब युवक को पकड़ कर ले जा रहे थे. इसी बीच युवक के मोबाइल पर उसकी पत्नी ने फोन की. महिला को शोर-शराबा का आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उसने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर इस्लामपुर थाना पहुंची. पुलिस को इसकी जानकारी दी. जख्मी युवक की पहचान दुलारचंद केवट का 32 वर्षीय पुत्र अरुण केवट के रूप में की गई है.