नालंदाः जिले में इनदिनों अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक युवक का पिस्टल लहराता फोटो सामने आया है. मामला राजगीर थाना क्षेत्र इलाके के पंडितपुर गांव का है. युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपने दोस्त के साथ पिस्टल लहराते हुए फोटो अपलोड किया है.
पिस्टल लहराते हुए युवक ने फेसबुक पर अपलोड किया फोटो, गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी - फेसबुक अकाउंट
पिस्टल के साथ वाली फोटो अमन कुमार नाम के युवक के अकाउंट से साझा की गई है. साथ ही युवक ने फोटो के साथ शायराना अंदाज में कैप्शन भी लिखा है.
फोटो के साथ कैप्शन
बताया जा रहा है कि पिस्टल के साथ वाली फोटो अमन कुमार नाम के युवक के अकाउंट से साझा की गई है. साथ ही युवक ने फोटो के साथ शायराना अंदाज में कैप्शन भी लिखा है. जिसमें लिखा है 'गुलाम हूं मैं अपने घर के संस्कारों का वरना दुनिया को अपनी हुनर दिखाने की औकात रखता हूं'.
युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
मामले में एसपी नीलेश कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. एसपी ने कहा कि युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि युवक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.