नालंदा:बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के दपहर सरगांव में एक युवक को मामूली बात को लेकर नशे में धुत युवक ने चाकू गोदकर एक शख्स को जख्मी कर दिया (young man entered house and stabbed him). युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ लाया गया. जहां युवक की हालात नाजुक बनी हुई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में ट्रैफिक जवान ने महिला से छेड़खानी का किया विराेध, मनचले ने घोंपा चाकू
गाली गलौज करने से मना किया तो मारा चाकू: घटना के संबंध में जख्मी बच्चू दास की पत्नी सीमा कुमारी ने बताया कि पड़ोस का एक युवक दारू पीकर घर के पास गाली गलौज कर रहा था, जिसका उनके पति ने विरोध किया और शराब पीने से मना किया तो युवक घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला कर दिया और गंभीर रुप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया.