नालंदा (अस्थावां): नालंदा जिला के सरमेरा प्रखंड एरिया से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां तोड़ा गांव के पास अनियंत्रित वाहन ने दो भाइयों को कुचल दिया. इस हादसे में एक भाई गंभीर रूप से जख्मी है जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई.
नालंदा: सड़क हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा घायल, चालक मौके से फरार - सड़क हादसे में दो भाइयों में एक की मौत
नालंदा में एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक भाई की मौत हो गई और दूसरे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके से गाड़ी चालक फरार हो गया.
एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
छोटे भाई को सरमेरा पीएचसी में भर्ती किया गया है. मृतक की पहचान सरमेरा थाना एरिया के तोड़ा गांव के अशोक रविदास के 22 वर्षीय पुत्र सुलिंद्र कुमार हुई है. यह घटना तब घटी, जब दोनों भाई गांव के खंधा से शौच कर अपने घर लौट रहे थे.
वाहन ने भाइयों को कुचलकर किया जख्मी
इधर, घटना की सूचना पाकर सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों जख्मी भाइयों को इलाज के लिये सरमेरा अस्पताल भेजा. लेकिन रास्ते में बड़े भाई की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए.