बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः प्रेम-प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या, VIDEO में सच आया सामने - दुर्घटना का मामला

चेरन नया बाईपास सड़क के पास वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि लाइफ में कभी प्यार नहीं करना चाहिए. मैं सुसाइड करने जा रहा हूं.

nalanda
nalanda

By

Published : Feb 22, 2021, 11:56 AM IST

नालंदा(हरनौत): जिले में एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मामला हरनौत थाना क्षेत्र का है. यहां चेरन रेलवे ट्रैक पर एक युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई थी. इससे यह दुर्घटना का मामला लग रहा था. लेकिन मृतक का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उसने आत्महत्या करने की बात बताई है.

युवक का वीडियो आया सामने
चेरन नया बाईपास सड़क के पास वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि लाइफ में कभी प्यार नहीं करना चाहिए. मैं सुसाइड करने जा रहा हूं. इसका दोष मेरे माता-पिता या किसी को नहीं दिया जाए. युवक ने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है. युवक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के ननौर गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेःविनिवेश और निजीकरण के दौर में खत्म हो जाएगा आरक्षण!

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि शुक्रवार को चेरन रेलवे ट्रैक पर युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने सोचा कि युवक अपने कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इस वजह से वह दुर्घटना का शिकार हो गया. वीडियो सामने आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details