नालंदा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी अपराध नहीं थम रहा है. शादी समारोह में गया एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नालंदा: शादी समारोह में गये युवक की गोली लगने से मौत, परिवार में मातम - police station
शादी समारोह में गये एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
मामला जिले के रहुई थाना क्षेत्र के पेशौर गांव का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार रात को उनका बेटा धर्मराज पासवान बगल के गांव में ही शादी समारोह में गया था.वहां उसके दोस्तों से किसी बात को लेकर बहस हो गई. इस बात को लेकर उसके दोस्तों ने गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि शादी समारोह में गोली चलने से उसकी मौत हुई है. मामले की छानबीन किया जा रहा है. इस मामले का जल्द ही खुलसा हो जाएगा.