नालंदा:चक्रवाती तूफान 'यास' का असरराज्य के सभी जिलों दिखना शुरू हो गया है. जिले में आज सुबह से ही काले घने बादल मंडरा रहे हैं. तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होता दिख रहा है. वहीं बिहारशरीफ में तेज हवा के कारण तीन मंजिला मकान की छत पर ताड़ का पेड़ गिर गया.
इसे भी पढ़ें :रेल यात्री कृपया ध्यान दें: चक्रवाती तूफान यास के कारण 10 जोड़ी ट्रेन रद्द
घर पर गिरा ताड़ का पेड़
कमरुद्दीन गंज मोहल्ले में तेज हवा के कारण ताड़ का एक पेड़ मकान के ऊपर गिर गया. हालांकि इससे पेड़ के गिरने से ज्यादा क्षति नहीं हुई है. लेकिन आस पास के घरों में रहने वाले लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एक खाली जमीन पर ताड़ का पेड़ था जो कि पास के ही राजेश साव के तीन मंजिला मकान के छत पर गिर गया.