बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में RJD सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर हवन और पूजा पाठ - Prayers for the health benefits of Lalu Prasad

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर जिले में पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं, उन्होंने रिहा किया जाना चाहिए.

Worship for lalu prasad yadav health in nalanda
Worship for lalu prasad yadav health in nalanda

By

Published : Jan 31, 2021, 4:42 PM IST

नालंदा:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का खराब स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली के एम्स में इलाज जारी है. हालांकि उनकी स्थिति में सुधार है. लेकिन उनके चाहने वाले और पार्टी के कार्यकर्ता लगातार उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्य नगरी औंगारीधाम सूर्य मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना और हवन किया गया.

इस मौके पर भगवान भास्कर की पूजा की गई. पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों, असहायों, दलितों, शेषितों, पीड़ितों और किसानों की आवाज हैं. वो हमेशा इन लोगों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं. इसलिए राज्य और देश को गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जैसे नेता की जरूरत है. लोगों ने लालू प्रसाद यादव को रिहा करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के पैृतक गांव में हवन-पूजा, जल्द स्वस्थ होने की कामना

आरजेडी नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल
पूजा-अर्चना में जिले के आरजेडी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें इस्लामपुर विधानसभा आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर पहलवान, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष टुनटुन उर्फ अनिल यादव, सुभाष यादव, राकेश कुशवाहा और औगारीधाम मठ विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार पांडेय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details