नालंदा: कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल हो गया है. इसको लेकर जिले में स्थित मां शीतला मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर में कोराना से बचाव के लिए सप्तशती पाठ और हवन का आयोजन किया जा रहा है.
बिहारशरीफ के मघड़ा स्थित मां शीतला के मंदिर के प्रांगण में कोरोना वायरस से रक्षा के लिए विशेष पूजा और हवन शुरू किया गया. श्री शीतला संरक्षण पंडा कमेटी के तरफ से कोरोना वायरस से रक्षा के लिए मंदिर प्रांगण में पूजा शुरू किया गया. इसमें देवी सप्तशती पाठ के बाद भी हवन भी किया जाएगा. पूरी विश्व में सुख, शांति, समृद्धि और कोरोना वायरस से रक्षा के लिए इसका आयोजन किया गया है.