नालंदाःजिले में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से मंगलवार को बिहारशरीफ में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी स्कीम के बारे में जानकारी दी गई. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान व्यवसायी किस प्रकार तकनीक का सहारा लेकर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इसकी जानकारी दी गई.
बैंक लोन को लेकर कारोबारियों को किया गया जागरूक, सब्सिडी की दी गई जानकारी - Punjab National Bank's LDM Ratnakar Jha
नालंदा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से बिहार शरीफ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में लोगों को क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी स्कीम के बारे में जानकारी दी गई.
बिहारशरीफ में कार्यशाला का आयोजन
इस मौके पर नालंदा के सीनियर डिप्टी कलेक्टर बैंकिंग संजय कुमार गंगवाल ने कहा कि क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम पर चर्चा की गई. इस चर्चा के दौरान एंटरप्रेन्योर किस प्रकार इसका लाभ ले सकते हैं. इसके बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त कर और तकनीक को अपग्रेड कर व्यवसायी 15 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत व्यवसायी जो भी अपना व्यवसाय कर रहे हैं. उसे अपग्रेड करने के लिए एक करोड़ रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें सरकार की ओर से 15 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
15 प्रतिशत तक सब्सिडी
इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम रत्नाकर झा ने भी बताया कि व्यवसायी अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. सरकार की ओर से ऋण उपलब्ध कराया गया और इससे अपने व्यवसाय को आगे ले जाने का काम कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह सब्सिडी उन लोगों को मिलेगी जो क्रेडिट प्राप्त करेंगे.