बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी JDU, वर्चुअल सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने लिया भाग - mukhiya mamta devi

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू पूरी तरह से तैयारी में है. गुरुवार को पार्टी की ओर से वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें नालंदा की मुखिया और जदयू नेता ममता देवी ने भाग लिया.

nalanda
nalanda

By

Published : Jul 30, 2020, 4:43 PM IST

नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को पूरी तरह से डिजिटल मोड में ला दिया है. गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से आयोजित वर्चुअल संवाद सम्मेलन हुआ. जिसमें हरनौत विधानसभा के जदयू नेता सह मुखिया ममता देवी की अगुआई में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद हरिवंश सिंह, भवन निर्माण और आवास मंत्री अशोक चौधरी, परिवार कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के यूनुस हुसैन हकीम ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया.

जिसे कार्यकर्ताओं ने टीवी स्क्रीन और सोशल मीडिया के माध्यम से सुना और देखा. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कोरोना के इस संकट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शानदार काम किया है. उन्होंने गरीबों के प्रति संवेदना दिखाई है. अशोक चौधरी ने कहा कि राशन कार्ड वाले को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. भवन निर्माण मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने बिहारियों को देश के अंदर मान बढ़ाया है.

'नीतीश कुमार का सपना हुआ साकार'
वहीं, हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार अपराधमुक्त, न्याय के साथ सबका विकास, स्वच्छ बिहार, जल जीवन हरियाली से हरा भरा बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है, जो विगत 15 वर्षों में सरकार ने अपना वादा पूरा किया है. इसके अलावा मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में विकास की लंबी रेखा खींच दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष नीतीश कुमार के विकास कार्यों के आगे दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं, अल्पसंख्यक आयोग के यूनुस हकीम ने कहा कि बिहार के मुसलमान अन्य राज्य से ज्यादा सुरक्षित और खुशहाल है. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के राज्य में मुसलमानों को ठगा गया. केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया.

मुखिया ममता देवी ने दी जानकारी
वहीं, जदयू नेता सह मुखिया ममता देवी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में न्याय के साथ विकास हो रहा है. पिछले 15 वर्षों से प्रदेश में सामाजिक सद्भावना के साथ दलितों, पिछड़ों, वंचितों और अल्पसंख्यकों के कल्याण और महिलाओं के उत्थान की अनेक योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर घर बिजली, गांव-गांव में सड़क, गलियों नालियों के पक्कीकरण, सभी पंचायतों में 10वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था, लड़कियों और फिर लड़कों के लिए फ्री साइकिल, पूरे राज्य में उच्च और व्यावसायिक शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण संस्थानों की स्थापना आदि कई बेहतर काम किए गए हैं. मुखिया ममता देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. कुल मिलाकर पिछले 15 वर्षों में बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details