बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mukesh Sahni की सभा में आगे बैठने को लेकर कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले चप्पल, तमाशा देखते रहे पूर्व मंत्री

नालंदा में वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी की सभा में आगे बैठने को लेकर कार्यकर्ता में जमकर चप्पल चले. इससे सभा में अफरा-तफरी मच गई. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मंच से ही लोगों को समझाते हुए शांत करते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी
नालंदा में वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 9:28 PM IST

नालंदा में वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी

नालंदा:बिहार के नालंदा से बड़ी खबर आ रही है. जहां पूर्व मंत्री विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी की सभा में जमकर चप्पल चले. इससे सभी में अफरातफरी मच गई. बड़ी बात यह कि चप्पलबाजी की घटना उस वक्त हुई जब खुद मुकेश साहनी मंच पर खड़े थे. हालांकि इस दौरान पूर्व मंत्री मुकेश साहनी अपने कार्यकर्ताओं को मंच से शांत हो जाने का अनुरोध करते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. चप्पलबाजी की घटना से खुद मुकेश सहनी भी असहज दिखे.

ये भी पढ़ें: पशु पालकों को 90 प्रतिशत दिया जाएगा अनुदान- मुकेश सहनी

नालंदा में मुकेश सहनी की सभा में चले चप्पल:दरअसल, बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में मंगलवार को विकास शील इंसाफ पार्टी द्वारा संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समय साढ़े बारह बजे का था, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मुकेश सहनी करीब साढ़े तीन बजे पहुचे. लोग दो घंटे से नेता के इंतजार में बैठे थे. पूर्व मंत्री के पहुंचते ही पहले से मंच पर खड़े लोगों को सुरक्षा कर्मी के द्वारा धक्का देकर मंच से उतार दिया.

आगे बैठने को लेकर कार्यकर्ता भिड़े:दो घंटे देर से पहुंचने के बाद कार्यकर्ता के मंच से उतरने के बाद मंच के नीचे बैठने के लिए कार्यकर्ता के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते चप्पल की बरसात शुरू हो गई. और मुकेश सहनी मंच से बीच-बचाव करते नजर आए. खुद मुकेश सहनी लोगों को समझाते नजर आए. इसके बाद भी मामला शांत नहीं. उन्होंने कार्यकर्तओं से दोनों को अलग करने की गुजारिश करते रहे. लेकिन कोई भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा था.

मंच से समझाते नजर आये मुकेश सहनी: इस दौरान कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर मुकेश सहनी शामिल होकर जनता को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान मंच के पास कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गये और एक दूसरे पर चप्पल की बरसात शुरू कर दी. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मंच से ही लोगों को समझाते हुए शांत करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details