नालंदा:जिले में वेन प्रखण्ड के जफरा गांव में सौर्य विकास मंच के बैनर तले कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह और मंत्री श्रवण कुमार ने शिरकत की. इसके अलावा राजपूत समाज के नेता पूर्व विधायक रामनरेश सिंह और सैकड़ों राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की.
कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा मंत्री के विरोध में उठाई आवाज
इस कार्यक्रम में शौर्य विकास मंच के संस्थापक व पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने स्थानीय विधायक और मंत्री श्रवण कुमार के विरोध में बोलना शुरू कर दिया. मंत्री श्रवण कुमार के विरोध में पूर्व विधायक रामनरेश की आवाज को सुनते ही कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया. इस दौरान मंच से ही श्रवण कुमार जिंदाबाद, संजय सिंह जिन्दाबाद और पूर्व विधायक रामनरेश सिंह मुर्दाबाद की नारेबाजी शुरू हो गई.
हंगामे को बताया झूठ
इस कार्यक्रम में शिरकत करने आए जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि समाज को दिग्भ्रमित कर तोड़ने की साजिश करने वालों को समाज कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि 10 फालतू लोगों को लेकर सभा को खत्म करना और सभा को डिस्टर्ब करना पूर्व विधायक रामनरेश सिंह के संस्कार में हो सकता है. वहीं मंत्री श्रवण कुमार हंगामे की बात को झुठलाते नजर आए. और कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे.
कार्यक्रम में हुआ वाद-विवाद
इस कार्यक्रम को देखते ही देखते ही पूर्व विधायक रामनरेश सिंह गुट और वर्तमान विधायक श्रवण कुमार गुट दोनों आपस में वाद-विवाद की नौबत आ गई. इस माहौल को देखते हुए जदयू प्रवक्ता संजय सिंह को आना पड़ा. गनीमत यह रही कि पूर्व विधायक रामनरेश सिंह बीच में ही मंच छोड़ कर चले गए, अन्यथा मामला और भी आगे बढ़ सकता था.